थाने आई युवती को सिपाही ने भेजा WhatsApp मेसेज, कहा आपको जींस टीशर्ट में देखने का मन है….

0
Lucknow constable sent message to a girl who came to police station said wants to see you in jeans tshirt

उत्तरप्रदेश के लखनऊ से थाने आई एक युवती को सिपाही द्वारा व्हाट्स ऐप मेसेज भेज परेशान करने का मामला सामने आया है। मामला आशियाना थाने का बताया जा रहा है। सिपाही ने महिला को व्हाट्स ऐप मेसेज कर उसे जींस और टीशर्ट में देखने की इक्छा जाहिर की। सोमवार को सिपाही द्वारा भेजे गए इन मैसेजों की स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। हालांकि थाने के किस सिपाही ने इन मेसेज को भेजा है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है।

दरअसल पैसों की लेनदेन के विवाद के चलते युवती शिकायत लेकर थाने आई थी। फिर सिपाही ने प्रथनापत्र से युवती का नंबर देखकर उसे फोन कर थाने बुलाया। हालांकि जब युवती थाने पहुंची तो सिपाही वहां मौजूद नहीं था। सिपाही ने रात को युवती के फोन में हेल्लो का मेसेज भेजा। युवती द्वारा रिप्लाई ना आने पर सिपाही ने फिर मेसेज किया। मेसेज का रिप्लाई करते हुए युवती ने बताया कि वह थाने गई थी पर आप वहां नहीं थे।

इसपर सिपाही ने जवाब देते हुए लिखा कि मुझे पता चला कि इस बार आप नए लुक में आई थी। आपने जींस टीशर्ट पहनी हुई थी। मुझे आपको जींस टीशर्ट में देखने का मन है। अब आप दुबारा कब थाने आओगे। सिपाही के मेसेज से परेशान होकर युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। इंस्पेक्टर ब्रिजेश मिश्रा ने बताया कि सिपाही का नाम युवती बता नहीं रही है। लेकिन थाने के सिपाहियों से पूछताछ जारी है।

READ ALSO: देहरादून: चालान काटते ही सड़क पर लेट गया युवक, कहा बीवी के गहने बेचकर चुकाया था किराया, अब चालान के पैसे कहां से लाऊं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here