आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ियाबाद से गुज़रने वाली लखनऊ मेल और सत्याग्रह एक्सप्रेस समेत मुरादाबाद मंडल की 10 ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। अपराध बढ़ने के साथ ही टॉप-10 में शामिल इन ट्रेनों में दो जीआरपी एस्कॉर्टिंग की संख्या बढ़ाकर छह कर दी जाएगी। इसके लिए मुरादाबाद मंडल की एसपी जीआरपी अपर्णा गुप्ता ने गाजियाबाद व दो अन्य थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं।
मंगलवार को गाज़ियाबाद थाने पहुँची जीआरपी अपर्णा गुप्ता ने बताया कि मुरादाबाद मंडल की कुछ ऐसी ट्रेनों कार चयन किया गया है जिसमें लगातार चोरी और अन्य अपराध की घटनाएँ सामने आ रही थी। सत्याग्रह ट्रेन में एक महीने के भीतर चार से अधिक चोरी की घटनाएँ सामने आयी है। इसी बीच चयनित ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि त्योहार के समय स्टेशनों पर भी कड़ी सुरक्षा बढ़ायी जाएगी।
एसपी जीआरपी का कहना है कि गाजियाबाद क्षेत्र में अपराध के लिए तीन नाज़ुक जगहों को चुना गया है। जिसमें कोटगांव गेट, सादिक की पुलिया और गंडा नाला क्षेत्र में पुलिस पिकेट लगाई गई है। इन इलाकों में दिन-रात स्टाफ लगाकर ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इससे पहले भी गंदे नाले के पास पिकेट पर तैनात दो सिपाहियों को लापरवाही की वजह से निलंबित कर दिया गया था।