उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण अब तेजी से फैल रहा है। हालात कुछ ऐसे हो गए हैं कि अब अस्पतालों में खाली बेड मिलना काफी मुश्किल हो गया है। तो वहीं राज्य के लगभग सभी जिलों में ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो गयी है। ऐसे ही एक खबर गाज़ियाबाद से सामने आ रही है। जिले में ऑक्सीजन की कालाबाजारी का धंधा चल रहा है। इस सिलसिले में पुलिस ने एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक के पास से 638 ऑक्सीजन सिलिंडर बरामद किए। वह उन सिलिंडर को प्रत्येक 10 से 30 हजार रुपयों में बेचता था।
एसपी निपुण अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पूरे देश में ऑक्सीजन की मांग काफी बढ़ गयी है। जिसका लाभ उठाने के लिये कई लोगों ने ऑक्सीजन की कालाबाजारी करनी शुरू कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अमित पाठक ने निर्देश जारी किये कि ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वाले लोगों के खिलाफ एक अभियान चलाया जाये।
फिर पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि थाना लिंक रोड क्षेत्र के पास एक फैक्ट्री है। फैक्ट्री में बड़े छोटे ऑक्सीजन सिलिंडर उनमें ऑक्सीजन भरी जाती है। इसके बाद उनकी भारी मात्रा में कालाबाजारी की जाती है। इसके बाद पुलिस ने फैक्ट्री पर छापेमारी की। वहां पुलिस ने सलीम नाम के एक युवक को मौके पर ही धर दबोचा। युवक शाहदरा दिल्ली के रोहताश नगर का निवासी है। पुलिस ने वहां से 638 ऑक्सीजन सिलिंडर भी बरामद किये।
एसपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवक सलीम ने खुलासा किया कि वह जय गोपाल एंटरप्राइज का कर्मचारी है। वह अपने मालिक के कहने पर इन सिलिंडर को बेचता था। छोटे सिलिंडर को 10 हजार रुपये और बड़े सिलिंडर को 30 हजार रुपयों में बेचा करता था। फैक्ट्री के मालिक का नाम गोपाल मेहता है और वह अभी फरार है। एसपी ने कहा कि मुख्य आरोपी गोपाल मेहता को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
Also Read This:Fect Check: क्या 3 मई से सच में पूरे देश में लगेगा लॉकडाउन? जानिए सच क्या है…
Also Read This:दन्या हत्याकांड: आज पूरा उत्तराखंड भुवन के लिए इंसाफ मांग रहा है..पुलिस ने किया 3 आरोपियों को गिरफ्तार बाकियों की तलाश जारी..