उत्तरप्रदेश के वाराणसी में एक 27 वर्षीय युवक ने शादी के 4 महीने बाद ही आमहत्या कर ली। घटना चितईपुर थाना क्षेत्र के चंदन नगर कालोनी की बताई जा रही है। दरअसल 27 वर्षीय अरुण कुमार की इसी साल 7 मई को शादी हुई थी। लेकिन शादी के 15 दिन बाद ही उसकी पत्नी मायके चली गई और तब से वापस नहीं आई। इस बात से अरुण कुमार काफी निराश रहता था। परिजनों ने बताया कि रविवार रात को खाना खाने के बाद अरुण की फोन पर किसी से लड़ाई भी हुई थी।
परिजनों ने यह भी कहा कि सोमवार की सुबह काफी देर तक जब अरुण कमरे से बाहर नहीं आया तो मां उसे बुलाने गई। मां ने कई बार दरवाजा खटखटाया लेकिन फिर भी अरुण ने दरवाजा नहीं खोला। खिड़की से झांकने पर मां ने जो देखा उसे देख वह बेहोश हो गई। अरुण अंदर पंखे से लटका हुआ था। हड़बड़ाहट में परिवार के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंचे तो उनके भी होश उड़ गए।
अरुण का शव पंखे से लटका देख पूरे घर में कोहराम मच गया। किसी तरह आसपड़ोस में लोगों ने धक्का देकर दरवाजा तोड़ा और अरुण के शव को नीचे उतारा। फिर तुरंत पुलिस और एंबुलैंस को घटना की सूचना दी गई। चितईपुर के चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर आत्महत्या का कारण जानने की कोशिश की। लेकिन अभी तक कोई भी सुराग नहीं मिला है। मामले की जांच जारी है।
READ ALSO: ‘मेरे पति का वर्क फ्रॉम होम बंद करो’ पत्नी ने बॉस को चिठ्ठी लिख गिनाए यह कारण, पढ़िए पूरी चिठ्ठी……