उत्तरप्रदेश: पति की थी दो-दो पत्नी, दूसरी पत्नी को पता चला तो फोन पर ही दे दिया 3 तलाक….

0
Man gave teen talak on mobile to his wife for another wife in lucknow

उत्तरप्रदेश के आलमबाग से तीन तलाक का मामला सामने आया है। मामला गढ़ी कनौरी का है। यहां एक 20 वर्षीय विवाहिता ने पुलिस में अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। महिला का आरोप है कि उसके पति ने फोन पर तीन तलाक बोलकर रिश्ता खत्म कर दिया। बता दें, इस समय महिला का पति गुलाम मुस्तफा शेख मुंबई में रहता है। महिला ने यह भी कहा कि दूसरी शादी के लिए उसके पति ने 3 तलाक दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

प्रभारी निरीक्षक अमरनाथ विश्वकर्मा के अनुसार महिला की मां ने बताया कि ढाई साल पहले 24 मार्च 2019 को उनकी बेटी खासदा खातून की शादी मुंबई निवासी निवासी गुलाम मुस्तफा शेख से हुई थी। ससुराल जाने के कुछ दिन बाद बेटी की ननद और अन्य ससुरालियों ने खासदा को दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया।

ससुराल वालों ने दहेज में 50 हजार रूपए समेत सोने की चैन और गाड़ी की मांग की। लेकिन इस दौरान खासदा को पता चला कि उसके पति ने पहले ही एक एक हिन्दू लड़की से निकाह कर रखा था। उस युवती के साथ उसके दो बच्चे भी है। जब खासदा ने अपने पति से दूसरी शादी की बात का विरोध किया तो उन्होंने उसे वापस लखनऊ भेज दिया। और फोन पर बातचीत करते हुए 3 तलाक बोलकर रिश्ता खत्म कर दिया। फिलहाल मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

READ ALSO: विदाई के वक्त दूल्हे को जमकर पीटने लगी दुल्हन, वीडियो देख उठ जाएगा शादी से भरोसा….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here