उत्तरप्रदेश के गाज़ियाबाद में एक 10 महीने के बच्ची की नहर में गिरने की खबर सामने आई है। घटना कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली इलाके की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पति पत्नी के बीच झगड़ा होने से गुस्से में पति ने अपनी बच्ची को नहर में फेंक दिया। पुलिस अब बच्ची की तलाश में जुट गई है।
बता दें, मासूम बच्ची का नाम ज्योति है। उसके माता पिता कौशांबी के बुआपुर इलाके में रहते है। सोमवार रात बच्ची के माता पिता वैशाली से सेक्टर 62 की ओर जा रहे थे। इस दौरान बीच में ही पति पत्नी की आपस में बहस हो गई। गुस्से में पिता ने ज्योति को नहर में फेंक दिया। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ज्योति की तलाश शुरू कर दी।
READ ALSO: हल्द्वानी पहुंचा भास्कर का पार्थिव शरीर, रोते रोते पत्नी और मां हुई बेहोश…
READ ALSO: चमोली के बड़ाहोती में घुसे चीन के 100 सैनिक, पुल तोड़कर लौटे वापस…