उत्तरप्रदेश: करंट लगाकर युवक ने की पत्नी हत्या, 2 साल पहले हुई थी शादी…

0
Moradabad man killed his wife by giving electric shock

उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद के सब्जीपुर गांव में पति द्वारा पत्नी की हत्या का मामला सामने आ रहा है। घटना रविवार रात हुई जब शराब पीकर आए पति ने करंट लगाकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद से आरोपी फरार है। सोमवार को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दरअसल दो साल पहले संभाल जिले की निवासी रानी की शादी राहुल कुमार से हुई थी।

दोनों की एक बेटी भी है। हालांकि शादी के कुछ दिन बाद से ही राहुल शराब पीकर आता और अपनी पत्नी के साथ मारपीट करना शुरू कर देता। पति की मारपीट से रानी इस कदर डर गई कि रक्षाबंधन में मायके जाने के बाद उसने ससुराल आने से इंकार कर दिया। लेकिन रानी को दुबारा ना मारने का वचन देकर राहुल उसे वापस ले आया।

रविवार को मौका पाकर रानी की हत्या कर राहुल फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद रानी के मायके वाले सब्जीपिर गांव पहुंचे। उन्होंने राहुल पर आरोप लगाया कि उसने करंट लगाकर उनकी बेटी रानी की हत्या की है। इंस्पेक्टर पाकबड़ा योगेन्द्र कृष्ण यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मामले की आगे जांच की जाएगी।

READ ALSO: ‘मेरे पति का वर्क फ्रॉम होम बंद करो’ पत्नी ने बॉस को चिठ्ठी लिख गिनाए यह कारण, पढ़िए पूरी चिठ्ठी……

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here