उत्तराखंड: पल भर में मातम में बदल गई शादी की खुशियां..बेटे की बारात विदा करते समय मां को आया हार्ट अटैक..दर्दनाक मौत

0
mother bidding farewell to her son's procession died of heart attack in bamsera village

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां दूल्हे की बारात की विदाई का समय था। तभी अचानक दूल्हे की माता को हार्ट अटैक आ गया जिसके चलते उनकी मौत हो गयी। बता दें, यह बारात बागेश्वर के बमसेरा गांव से पिथौरागढ़ जाने की तैयारी कर रही थी। बागेश्वर के इस गाँव में डॉक्टर बृजेश घटियाल की शादी हो रही थी। दूल्हे बृजेश के माता पिता का नाम आशा घटियाल और बलराम घटियाल है।

बाराती ढोल दमाऊ पर नाच रहे थे। बारात पिथौरागढ़ को जाने की तैयारी कर चुकी थी। सभी रिश्तेदार बारात में जाने को तैयार थे। अब दूल्हे की विदाई का वक़्त आ चुका था। दूल्हे की माँ आशा घटियाल ने अपने बेटे के सर पर अक्षत चढ़ाये। इसके साथ साथ बाकी सभी रस्में भी पूरी की गई। रस्में खत्म होने के बाद दूल्हे की माँ ने बेटे को गले लगाया।

अब बारात पिथौरागढ़ चलने की तैयारी कर चुकी थी। लेकिन अचानक दूल्हे की माँ आशा घटियाल बेहोश होकर जमीन पर गिर गयी। उन्हें हार्ट अटैक आया था। यह देख पूरी बारात में अफरातफरी मच गयी। दूल्हा क्योंकि एक डॉक्टर था तो उसने अपनी माँ को बचाने की पूरी कोशिश की। लेकिन वह बच नहीं पायी। उनके अचानक निधन से पूरे बारात में मातम छा गया। बता दें, आशा घटियाल पेशे से एक शिक्षिका थी और वह अभी 58 बर्ष की थी।

Also Read This:उत्तराखंड: अचानक शादी समारोह के बीच पहची पुलिस..भीड़ को देखकर लिया बड़ा एक्शन…

Also Read This:उत्तराखंड फ्रॉड: सब-इंस्पेक्टर से रिश्तेदार ने ठग लिए 1.85 करोड़ रूपए…वापस मांगने पर गोली मारने की दी धमकी..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here