उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में एक मां ने अपने 3 साल के बेटे को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं महिला ने खुद भी जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। हालांकि उसकी जान बच गई। घटना नंदग्राम थाना क्षेत्र के मोरटी गांव की बताई जा रही है। आए दिन पति राकेश के साथ झगड़े से परेशान होकर 26 वर्षीय तारावती ने खुद जहर खाकर 3 साल के बेटे अजीत को भी जहर खिला दिया। हालांकि अस्पताल में इलाज के दौरान अजीत की मौत हो गई। जबकि महिला की हालत में सुधार है।
बता दें, शनिवार की शाम तारावती का पति राकेश खेत गया हुआ था। इस बीच उसने अपने 3 साल के बेटे अजीत को जहर खिला दिया और फिर खुद भी जहर खा लिया। हालांकि उसने अपनी ढाई महीने की बेटी को बख्श दिया। पुलिस ने बताया कि अस्पताल में इलाज के दौरान अजीत की मौत हो गई।
महिला के ठीक होने के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया। उसने बेटे को जहर क्यों खिलाया और बेटी को क्यों बख्शा। बताया जा रहा है कि आए दिन तारावती और उसके पति राकेश के बीच छोटी मोटी बातों को लेकर विवाद होता रहता है। हर बार उनके परिजन विवाद सुलझा देते थे। लेकिन इस बार तारावती ने जहर खाकर बेटे अजीत और खुद की जान लेने की ठानी। जिसमें बेटे अजीत की मौत हो गई। तारावती की हालत स्थिर है।