गाजियाबाद: मिर्जापुर 2 देखकर भाई की करी हत्या, प्रॉपर्टी कब्जाने के लिए किया कत्ल

0

 वेब सीरीज का क्रेज तो आज के समय में बना हुआ है।लेकिन इनकी कहानी को कुछ लोग अपनी असल जिंदगी में भी अपना लेते है।आज की खबर भी इसी से जुड़ी है। यहां गाजियाबाद के तेजपाल द्वारा भाई को मारने के लिए मिर्जापुर-2 वेब सीरीज का गोलू नाम की महिला द्वारा अपनी बहन की हत्या का बदला लिया जाता है।वह एक पुलिसकर्मी की हत्या सुएं से करती है।

ऐसा ही तरीका गाजियाबाद के तेजपाल अपनाता है और अपने भाई की हत्या करता है।मंगलवार को पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।जानकारी के अनुसार पुलिस को 22 अप्रैल कोइंदिरापुरम थाना क्षेत्र में हिंडन बैराज के पास कनावनी गांव के जंगलों में एक युवक की लाश मिली।जब मृतक की पहचान की गई तो बताया गया वह शिवपुरी निवासी 22 वर्षीय अंकुरपाल है।

उनका थाना विजयनगर गाजियाबाद में था।जब मृतक के बारे में और पता लगाया तो पता चलता है कि वह डिजिटल मार्केटिंग का कार्य करता था।उसके खिलाफ मृतक के भाई तेजपाल द्वारा हत्या की एफआईआर कराई जो कि दिल्ली में एक लैब असिस्टेंट है।

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह द्वारा बताया गया, जांच पड़ताल में जब मोबाइल लोकेशन,सीसीटीवी फुटेज,सीडीआर चैक किए गए तो उससे पुलिस को प्राइम सस्पेक्ट तेजपाल ही मिला,जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू हुई। तेजपाल द्वारा बताया गया कि उसका पैतृक मकान विजयनगर में है,साथ ही गोविंदपुरम में एक प्लॉट एवं नोएडा में एक फ्लैट भी है।उनके इस जमीन जायदाद के बंटवारे की बात चल रही थी लेकिन उसे सारी संपत्ति चाहिए थी।इस वजह से दोनों भाइयों में बहस हुई।जब बात नहीं बनी तो तेजपाल ने अपने भाई को मारने का प्लान बनाया।

प्लान के अनुसार वह अपने भाई को बहाने से हिंडन बैराज पर ले आया वहां के जंगल में ही टायर पंचर बनाने वाले सुएं से उसे मार डाला।इसके बाद वह वहां से निकल कर नोएडा चला गया। बाद में जब इंदिरापुरम थाना पुलिस द्वारा उसे अंकुर के हत्या की बात फोन में बताई गई तो उसने इंदिरापुरम थाने आकर शव की शिनाख्त की।

इसके अलावा सीओ अभय कुमार मिश्र द्वारा बताया गया कि पंचर बनाने वाले सुएं को ऑनलाइन मंगवाया गया था।साथ ही पुलिस द्वारा निशानदेही पर मृतक का लैपटॉप,बैग,फोन और बाइक भी बरामद कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here