गोरखनाथ मंदिर में हमला: मुर्तजा को लेकर हुए कही बड़े खुलासे

0
Murtaza, who attacked Gorakhnath temple, used to have 6 Facebook IDs
Image: Murtaza, who attacked Gorakhnath temple, used to have 6 Facebook IDs (Source: Social Media)

कई दिनों से गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के हमले केस का मामला चल रहा है जिसमे एटीएस द्वारा कई बड़े खुलासे किए गए है।बताया जा था है कि एटीएस द्वारा सोमवार को मुर्तजा के कमरे की तलाशी ली गई जिसमे आरोपी के कमरे से एक डोंगल बरामद किया गया।इसके आईपी एड्रेस से आरोपी का विदेशी कनेक्शन तलाश किया जाएगा।

इसके अलावा उन्होंने निशानदेही पर कुल 5 ब्रांडेड एयर गन भी बरामद किए है।इससे पहले एक एयर गन बरामद की गई थी।जब मुर्तजा से पूछताछ की गई तो उसने कई बार जेहाद और जन्नत की बात की है।अब एटीएस मुख्यालय में मुर्तजा के माता पिता से भी अलग से पूछताछ की जा रही है।

वहीं इन सब के अलावा मोबाइल,लैपटॉप और अन्य चीजें भी बरामद की गई हैं।इन चीजों को अभी फॉरेंसिक जांच की जा रही है।जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है।अभी तक इस मामले में एटीएस अब तक 50 से ज्यादा लोगों के बयान ले चुकी है।वहीं अहमद मुर्तजा के बैंक खाते में 20 लाख रुपये जमा मिले है।इसका अंदेशा फंडिंग का लगाया जा रहा है।अभी एंटी टेररिज्म स्क्वॉड इस एंगल से भी जांच पड़ताल कर रहा है।

जांच पड़ताल में यह भी पता चला कि आरोपी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव था।उसकी फेसबुक पर 6 आईडी हैं,जिसमें बहुत से मुस्लिम एडेड हैं।उसकी हर आईडी में करीब 1000 दोस्त थे।अभी तक एटीएस को इन सब में एक गैर मुस्लिम युवक मिला है, जिसने आरोपी के साथ आइआइटी की पढ़ाई की थी वह भी महाराष्ट्र का रहने वाला है।

बताया जा रहा है कि आरोपी के फेसबुक पासवर्ड बहुत जटिल थे जिन्हे डिकोड करना बहुत मुश्किल था।इसके अलावा आरोपी के टेलीग्राम,इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी एक-एक एकाउंट है।वहीं आरोपी ने जिन पीएसी जवानों पर हमला किया था वे दोनो मंगलवार को अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here