उत्तरप्रदेश: बिजली की नई दरें जारी, योगी सरकार ने उपभोक्‍ताओं की दी बड़ी राहत

0
New electricity rates released in Uttar Pradesh, Yogi government gave big relief to consumers
New electricity rates released in Uttar Pradesh, Yogi government gave big relief to consumers (Image Credit: Social Media)

उत्तर प्रदेश ने विद्युत दरें की एक नई रूपरेखा तैयार की है जिसमें बताया जा रहा है कि अब यूपी के लोगों को ज्यादा बिजली का बिल नहीं देना पड़ेगा सरकार ने शनिवार को एक नई रूपरेखा तैयार की है जिसमें अब यूपी के लोगों को ₹7 पर यूनिट नहीं देना होगा बल्कि इन्हें कुछ श्रेणी में कम कर दिया गया है

बता दें कि इनको एक रेंज में बांटा गया है जिसमें इस प्रकार है कि 300 यूनिट से ज्यादा आने वाले बिल पर साडे ₹6 प्रति यूनिट से बिजली बिल लिया जाएगा वही 151 से 300 यूनिट के बीच ₹6 पर यूनिट की दर से और 101 से 151 यूनिट के बीच साडे ₹5 की दर से बिजली बिल लिया जाएगा बताया जा रहा है

 कि 0 से 151 यूनिट के बीच ₹5 की दर से बिजली बिल लिया जाएगा वहीं घरेलू बीपीएल सैनी वालों को ₹3 पर यूनिट की दर से बिजली बिल जमा करना होगा जबकि शहरी श्रेणी वालों को अब ₹7 की जगह अधिकतम साडे ₹6 रुपए ही भुगतान करने होंगे बता दें कि अब साडे ₹6 से अधिक चार्ज नहीं लिया जाएगा जो कि यूपी के लोगों के लिए एक रात की खबर है ।

0 से 151 में 5 रूपए की दर से,

151 से 300 यूनिट के बीच 5.50 रुपए की दर से,

300 यूनिट से 500 यूनिट पर 6 रुपए की दर से,

500 से अधिकतम बिल पर 6.50 पैसे कि दर से

शहरी घरेलू बीपीएल उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक ₹3 की दर से,बिजली बिल का भुगतान करना होगा।

वहीं ग्रामीणों के लिए अलग दरें निश्चित की गई हैं जो कि इस प्रकार हैं

100 यूनिट तक ₹3.35 पैसे की दर

101 से 150 यूनिट तक ₹3.35 पैसे की दर

151 से 300 तक ₹5 प्रति यूनिट की दर

300 से ऊपर ₹5.50 पैसे प्रति यूनिट की दर

ग्रामीण बीपीएल उपभोक्ताओं को भी 100 यूनिट तक ₹3 की दर से शुल्क जमा करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here