उत्तरप्रदेश के बरेली के सराय मोहल्ले के एक परिवार में तब हड़कंप मच गया जब उन्हें पता चला कि उनकी नई नवेली दुल्हन 8 माह की गर्भवती है। इसकी शिकायत पीड़ित दूल्हे ने एसपी से भी की। बताया जा रहा है कि युवक की शादी युवती से 10 दिन पहले हुई। वह एक फुटवेयर की दुकान में काम करता है। युवक का कहना है कि 10 दिन पहले युवती के घरवालों ने जबरदस्ती उसका निकाह युवती से करवाया।
युवक का कहना है कि युवती के परिवार ने यह कहकर युवती की शादी उससे करवाई कि उसका युवती से प्रेम प्रसंग था और संबंध भी थे। दबाव में आकर युवक की शादी युवती से कराई गई। लेकिन शादी के बाद जब युवती घर आई तो युवक को पता चला कि वह 8 माह की गर्भवती है। उसने यह भी कहा कि उसका युवती के साथ कभी भी कोई प्रेम प्रसंग नहीं था।
युवक के परिजनों ने मंगलवार को एसपी से इसकी शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने कहा कि युवती के परिजनों ने धोके से अपनी बेटी की शादी उनके बेटे से करवाई। हालांकि एसपी ने मामले की जांच सीओ सिटी को सौंप दी है। युवती को गुरुवार को सीओ के सामने पेश किया जाएगा जहां इस समस्या का हल निकलेगा।
लड़के वालों ने कहा कि उनके पास सबूत के तौर पर एक वीडियो है जिसमें युवती कहती हुई नजर आ रही है कि बच्चा उसके प्रेमी का है। उनके अनुसार युवती अपनी बहन के देवर से प्रेम करती थी। उसके पेट में पल रहा बच्चा भी उसी का है। जब प्रेमी ने युवती से शादी करने से इंकार कर दिया तो उसने कुछ महीने पहले आमहात्या करने की कोशिश भी की। जबरदस्ती अफेयर का आरोप लगाकर युवती के घरवालों ने युवक से उसका निकाह करवाया है।
READ ALSO: मां के साथ बेड पर बैठा यह बच्चा आज पूरे बॉलीवुड पर करता है राज, हिम्मत है तो पहचान कर बताओ…