पति के मोबाइल से नवविवाहिता प्रेमी संग किया करती थी बात, फिर एक दिन हुआ कुछ ऐसा पति के उड़ गए होश, पढ़िए पूरी खबर…

0
Newly married bride ran away with her lover taking jewelry and cash with her in devriya

उत्तरप्रदेश के देवरिया में पति को धोका देकर नई नवेली दुल्हन अपने प्रेमी संग फरार हुई। पत्नी अपने ही पति के फोन से प्रेमी संग बात किया करती थी। जब युवक ने पत्नी को उसके प्रेमी संग फोन पर बात करते हुए पकड़ लिया। तो उसने दोनों को खूब समझाया लेकिन हालात सुधरने की जगह बिगड़ गए। पत्नी घर के सारे जेवर और 45 हजार रूपए लेकर अपने प्रेमी संग फरार हो गई।

घटना जिले के खुखुंदु थाना क्षेत्र इलाके की है। यहां एक युवक चाय बेचकर अपना गुजर बसर किया करता है। मई के महीने में उसका विवाह काफी धूमधाम से हुआ। युवक को लगा कि उसकी पत्नी उसका घर संभालेगी। लेकिन महिला पति के फोन से ही अपने प्रेमी के संग बात किया करती थी। शुरुआत में युवक को लगा कि वह फोन पर अपने मायके वालों से बात करती होगी। लेकिन धीरे धीरे उसे शक होने लगा और एक दिन युवक ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ बात करते हुए पकड़ लिया। पीड़ित पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को फोन पर काफी समझाया लेकिन इसके बावजूद वे दोनों नहीं माने।

शनिवार रात एक बार फिर युवक ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी संग फोन पर बात करते हुए पकड़ लिया। लेकिन रविवार की सुबह उसकी पत्नी घर के सारे जेवर और 45 हजार रूपए लेकर अपने प्रेमी संग फरार हो गई। पीड़ित पति में पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की मांग की। युवक ने कहा कि शादी के लिए उसने कर्ज लिया था। उस कर्ज को चुकाने के लिए वह रोज अपनी पत्नी को 1000 से 1200 रुपए जमा करने के लिए देता था।लेकिन उसकी पत्नी उन पैसों को लेकर अपने प्रेमी संग फरार हो गई। पुलिस अब प्रेमी और नवविवाहिता की तलाश में जुटी है।

READ ALSO: खुद को सेना का अफसर बता कर 53 महिलाओं से अफेयर, 4 महिलाओं से शादी, 20 से ज्यादा युवाओं से ठगी…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here