प्रयागराज.आज की खबर यूपी से आ रही है। धीरे धीरे यहां के प्राइमरी स्कूलों की भी अब सभी प्राइवेट और इंग्लिश मीडियम स्कूलों को टक्कर देने को तैयार है। योगी सरकार द्वारा इन स्कूलों के बच्चों को मुफ्त किताबें,बैग और स्कूल ड्रेस मुहैया की है।वहीं प्रयागराज में ‘स्कूल चलो अभियान’ के तहत यह जिला प्रदेश में टॉप फाइव रैंक में शामिल हुआ है।अब इस में यहां के विद्यालयों में जल्द ही नया प्रयोग होगा।
अब शनिवार के दिन प्रयागराज जिले के प्राइमरी और अपर प्राइमरी के बच्चे स्कूल बैग लेकर नही जाना होगा। हर शनिवार को अब यहां नो बैग डे घोषित किया जाएगा।साथ ही इसमें स्कूल में दो सत्रों में आयोजित कराई जाएगी।
पहले सत्र में बच्चों से प्रार्थना,भाषा,व्यायाम, निबंध, पीटी, आर्ट एंड क्राफ्ट, पेंटिंग और पत्र लेखन पप्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।उससे बच्चो के अंदर प्रतिस्पर्धा की भावना रहेगी और उनके मानसिक विकास में भी मदद होगी।
वहीं दूसरे सत्रों बच्चो को स्कूलों में बनी लाइब्रेरी की किताबें पढ़ने के लिए दी जाएंगी।प्रयागराज में अब ‘पढ़ो कहानी, गढ़ो कहानी, सुनो कहानी, सुनाओ कहानी’ की योजना शुरू होने जा रही है।इससे बच्चे खेल और अन्य चीजों में हिस्सा लेंगे और उनके अंदर प्रतिभा का समुचित विकास होगा।
प्रयागराज बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि बच्चो को पूरे हफ्ते भर पढ़ाने के बाद अब शनिवार को नो बैग डे घोषित किया जाएगा आर इस दिन बच्चों का रिवीजन कराया जाएगा।इससे बच्चो का विकास होने के मदद होगी साथ ही उनके अंदर छिपी अलग-अलग तरह की प्रतिभाएं भी सामने आएंगी।