
खबर यूपी से आ रही है।यहां के जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति द्वारा जेलों में अब कैदियों के मानसिक शांति के लिए महामृत्युंजय और गायत्री मंत्र बजाने के आदेश दिए गए है।इस आदेश के बाद कई जेलों में इस आदेश का पालन भी किया जा रहा है।इसके अलावा अब होमगार्ड एवं जेल विभाग द्वारा प्लास्टिक के सामान और बोतलों पर भी रोक लगाई है।
इस बार भी सत्ता में दोबारा से योगी सरकार आई है जिसके बाद अब वे एक्शन में है।अभी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 100 दिन का एक्शन प्लान तैयार करने के लिए अन्य मंत्रियों के साथ बैठक की गई थी,जिसमे हर विभाग को कुछ न कुछ बातों पर अमल भी करना ही होगा।
बातों की केवल प्राथमिकताएं ही तय नहीं करनी होंगी लेकिन उसके समाधान निकलने का रास्ता भी बनाना होगा।बैठक में योगी द्वारा सभी विभागों को 100 दिन, 6 महीने और 1 साल की योजना के लिए प्राथमिकता तय करने के निर्देश दिए गए।
साथ ही अब विभागों का प्रेजेंटेशन 12 अप्रैल से शुरू होगा।इस प्रेजेंटेशन में मंत्रियों को खुद ही कार्ययोजना प्रस्तुत करनी होगी,जिसमे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कड़ी नजर होगी।