उत्तरप्रदेश: अब एक समान होगा सभी विश्वविद्यालयों का परीक्षा शुल्क

0
Now the examination fee of all universities will be same in Uttar Pradesh
Image: Now the examination fee of all universities will be same in Uttar Pradesh (Source: Social Media)

जल्द ही उत्तर प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों का परीक्षा शुल्क एक समान होगा। जी हां,अब इस की तैयारी की जा रही है।कॉलेजों से अलग-अलग विरोध होने के बाद अब शासन द्वारा कमेटी का गठन किया गया है।अब कमेटी द्वारा सभी कॉलेजों का सत्यापन होगा जिसके बाद एक परीक्षा शुल्क तय किए जाएंगे।

इससे छात्रों द्वारा कॉलेज के अधिक शुल्क की शिकायत दूर होगी।लगभग 400 महाविद्यालयों को अब लखनऊ विश्वविद्यालय से जोड़ा गया है।यह विश्विद्यालय छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय से संबद्ध सीतापुर,हरदोई,रायबरेली और लखीमपुर खीरी के है।

बात करें परीक्षा शुल्क की तो लखनऊ और कानपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा शुल्क में बहुत अंतर है। यहां 400 कॉलेज अधिक परीक्षा शुल्क को लेकर लगातार विरोध कर रहे थे।इस बात को मद्देनजर रखते हुए कॉलेजों की मांग पर शासन द्वारा एक जांच कमेटी बनाई गई है जो परीक्षा शुल्क तय करेगी।

सीएसजेएमयू के रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार यादव द्वारा बताया गया कि यह जांच कमेटी परीक्षा शुल्क को लेकर ही शासन द्वारा बनाई गई है,जिसमे कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही परीक्षा शुल्क तय किया जाएगा।

ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि अब शासन एक समान परीक्षा शुल्क तय कर सकता है।जल्द ही शासन के निर्देशानुसार ही कार्रवाई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here