उम्मीद से ज्यादा पैसे मिलने पर खुशी से चोर को आया हार्ट अटैक, हॉस्पिटल लेकर भागा साथी..

0
On receiving more money than expected, the thief happily got a heart attack, the fellow ran away with the hospital

Uttarpradesh News: बिजनौर (उप्र): आए दिन चोरी चकारी के कई मामले सामने आते है। हाल फिलहाल में ही उत्तर प्रदेश से एक चोरी का मामल सामने आया है।लेकिन यह मामला बड़ा ही विचित्र है। यहां चोरी करने के कारण चोर को ही हर्जाना भरना पड़ा।

जानकारी के मुताबिक एक चोर ने जब चोरी की तो उसे बैग में सिर्फ 40-50 हजार रुपए मिलने की उम्मीद थी।लेकिन इसके विपरीप उस बैग में लाखों रुपए रखे हुए थे।यह देखते ही देखते उस चोर को हार्ट अटैक आ गया।इसके बाद क्या था। हालत बिगड़ने पर चोर को उसके साथी ने अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसके द्वारा चोरी किया गया आधे से ज्यादा पैसा उसके इलाज में ही खर्च हो गया।

इस मामले का खुलासा कुछ समय पहले ही सामने आया है।जब पिछले महीने एक चोरी के केस में बुधवार को दोनो चोरों में से एक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया।इसके बाद पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो सारी बात का खुलासा हुआ।

मामला बिजनौर का था जहां 16-17 फरवरी की रात को 2 चोर सार्वजनिक सेवा केंद्र में घुस गए और वहां से उन्होंने 7 लाख से ज्यादा रुपये चोरी किए।पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की छान बीन शुरू कर दी।।जिसके बाद बीते बुधवार को दो आरोपियों नाम नौशाद और एजाज को गिरफ्तार कर लिया गया।

Also Read This:माँ बनी हत्यारन, पति से हुआ झगड़ा तो अपने ही दोनों मासूम बच्चों को उतारा मौत के घाट…

Also Read This:खुशखबरी दिसंबर में होगी गढ़वाल राइफल और कुमाऊं रेजिमेंट की भर्ती, देखे भर्ती शेड्यूल..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here