आज की खबर यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों के लिए है।यहां कुछ इंटरमीडिएट के बच्चे प्रायोगिक परीक्षाओं से वंचित रह गए थे अब बच्चो के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा की नई तारीख घोषित कर दी गई है ,जो कि 17 से 20 मई के बीच होगी।यह सूचना शिक्षा विभाग से दी गई है।
वहीं बोर्ड ने पोर्टल पर परीक्षार्थियों का विषय एवं विद्यालयवार विवरण पहले ही प्रधानाचार्यों के माध्यम से जुटा दिया है।अब लिखित परीक्षा हो चुकी है।और इससे पहले प्रायोगिक परीक्षा 20 अप्रैल से चार मई के मध्य थी।
वहीं डीआईओएस रविशंकर द्वारा बताया गया कि अब परीक्षा की नई तारीख माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव द्वारा घोषित कर दी गई है।साथ ही उन्होंने परीक्षार्थियों से कहा कि वे अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य से परीक्षा के लिए निर्धारित तिथि के विषय में संपर्क करे और परीक्षा में सम्मिलित हों।
उन्होंने यह भी बताया कि बच्चो की सुविधा के लिए उनके विद्यालय का केंद्र नजदीक बनाया जाएगा और इसके बाद किसी भी बच्चे को दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा।इस परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी और नियुक्ति पत्र विद्यालयों के पोर्टल पर अपलोड कर दिया गए है। जिन बच्चो ने किसी कारणवश प्रायोगिक परीक्षा नही दी है उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है।