उत्तरप्रदेश: मस्जिद में पड़ने आई 8 साल की मासूम के साथ रेप, 52 साल का मौलवी गिरफ्तार

0
Rape with an 8-year-old girl who came to the mosque of Mainpuri, 52-year-old cleric arrested
Image:Rape with an 8-year-old girl who came to the mosque of Mainpuri, 52-year-old cleric arrested (Source: OP INDIA)

आज की खबर उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से आ रही है यहां एक मौलवी को 8 साल की बच्ची के साथ रेप करने के लिए गिरफ्तार कर कार्रवाही की जा रही है।आरोपी 52 साल का है जो कई साल से मस्जिद में बच्चो को पढ़ाने का काम कर रहा है।

पीड़िता ने बताया की रोज की तरह 26 जनवरी को वह सभी बच्चो के साथ पढ़ने गई थी।मास्टर ने सभी बच्चो की शाम को छुट्टी कर सभी को घर भेज दिया।पीड़िता की बहन को भी मूंगफली देकर घर भेज दिया।आरोपी ने पीड़िता को दूसरे कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया।

बच्ची की हालत और उसे लहूलुहान देख आरोपी दर गया और उसे रोजाना की तरह आने को कहा साथ ही अल्लाह और कुरान की कसमें देकर उसे चुप रहने को कहा।

लेकिन परिजनो को इस बात का पता लग गया और उन्होंने बिना देर किए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई और मेडिकल के लिए उसे अस्पताल भेज दिया।पुलिस ने जांच पड़ताल कर आरोपी मौलवी को गिरफ्तार कर लिया।और कई धाराओं में आरोपी कर केस दर्ज कर लिया गया।

मामले पर एडिशलन एसपी मधुवन द्वारा बताया गया कि एक मौलवी द्वारा 8 साल की बच्ची पर रेप कर आरोप लगा है ,जिसमे कार्रवाई की जा रही है।बहुत से लोग इस घटना के बाद से काफी गुस्साए हुए है।वे आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here