उत्तरप्रदेश: रोड पर खड़े टैंकर में घुसी कार , दो लोगो की मौत

0
Road accident in up kannauj two people died
Image: Road accident in up kannauj two people died (Source: Social Media)

आज की खबर यूपी के कन्नौज जिले से आ रही है।यहां अलीगढ़ जाते समय एक्सप्रेस-वे पर एक कार खड़े टैंकर में घुस गई।जिससे लखनऊ के एक बैंक कर्मी और चालक की मृत्यु हो गई और एक कर्मी गंभीर रूप से घायल है।

जानकारी के मुताबिक अलीगंज निवासी चालक शहबाज खालिद (45 वर्ष),लखनऊ के प्रेम बिहार पंपिंग स्टेशन रोड निवासी बैंक कर्मी ओम प्रकाश यादव (40), अलीगढ़ जा रहे थे।वे लोग लखनऊ से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से होते हुए बैंक के काम से जा रहे थे।

वहीं दूसरी ओर वीरपुर निवासी कर्मी राजू ,एक कंपनी के सुपरवाइजर हितेंद्र और इटावा के ऊसराहार के गंगदासपुर निवासी बलराम अपने अन्य कर्मियों के साथ कन्नौज-औरैया बॉर्डर के पास किलोमीटर 132 पर टैंकर से पौधों में पानी डाल रहे थे। अचानक ही बैंक कर्मियों को कार टैंकर में घुस गई।जिसमे दो लोगों की मृत्यु के साथ हो शहबाज खालिद,ओमप्रकाश और राजू घायल भी हुए।

घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा और एनसीसी कर्मियों द्वारा बैंक कर्मी और चालक दोनो को पीजीआई सैफई में भर्ती करवाया और एनसीसी कर्मी राजू को सीएचसी में भर्ती करवाया गया।लेकिन डॉक्टरों द्वारा शहबाज खालिद और ओम प्रकाश को मृत घोषित कर दिया गया।इस समय शवों को मिनी पीजीआई सैफई में रखा है। वहीं घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया है।इस समय शव अस्पताल में ही है। परिजनों के वहां पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here