आज की खबर यूपी से आ रही है।यहां के कानपुर देहात में एक भीषण सड़क हादसा हुआ।इस हादसे में एक रोडवेज बस एवं कार की टक्कर हुई।इस हादसे में मौके पर ही पांच लोगों की मृत्यु हो गई।
इन पांच लोगों में एक बच्चा भी शामिल है।जानकारी के मुताबिक यह घटना मूसानगर इलाके की है।जब यह हादसा हुआ उस समय कार में सवार लोग चित्रकूट जा रहे थे।
वहीं इस हादसे में पांच लोगों की मृत्यु को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक जताया और मृतकों के परिजनों के लिए संवेदना भी व्यक्त की।वहीं जितने भी लोग इस घटना में घायल हुए हैं इनके जल्द से जल्द उपचार करवाने के भी निर्देश दिए हैं।
आज के समय में रोड एक्सीडेंट बढ़ ही रहे है।खासकर यूपी में ऐसे कई मामले रोजाना आ रहे हैं।कुछ समय पहले ही आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भी एक हादसा हुआ था, जिसमें बहुत से लोगों की मृत्यु हुई थी।