गाजियाबाद: उड़ीसा से कबाड़ के बीच छिपाकर ला रहे 301 किलो गांजा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

0

आज की खबर उड़ीसा से आ रही है।यहां एक तस्कर के पास से 301 किलो गांजा गाजियाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच एवं एंटी नारकोटिक्स सेल द्वारा पकड़ा गया है।बताया जा रहा है कि यह गांजा कबाड़ में छिपाकर लाया जा रहा था।पुलिस द्वारा इसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत करीब 45 लाख रुपए बताई गई है।

क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी द्वारा बताया गया कि उन्हें उड़ीसा से एक कैंटर में प्लास्टिक कबाड़ की बोरियों के नीचे गांजा भरकर लाए जाने की सूचना मिली थी।वहीं मसूरी थाना क्षेत्र में हाईवे पर वाहन चेकिंग चल रही थी।इसी दौरान एक कैंटर को रोक लिया गया।

जब उसकी तलाशी ली गई तो उस कैंटर से 301 किलो गांजा मिला और आरोपी कैंटर चालक वीरू सिंह को भी गिरफ्तार किया गया।जानकारी के मुताबिक आरोपी अलीगढ़ जिले में गभाना थाना क्षेत्र के ग्राम मोरहना का निवासी है।

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर वीरू द्वारा बताया गया, कि इसी तरह तस्करी कर उड़ीसा से कैंटर में गांजा लाता है।और उसे ढकने के लिए उसके ऊपर कुछ न कुछ सामान रख लेता है।इस दौरान वह न पकड़े जाने के लिए अपना अपना मोबाइल बंद कर लेता है।

साथ ही उसने यह गांजा अलीगढ़ के रहने वाले नीशू के होने की बात भी बताई है।पुलिस ने मामले में बताया कि इस गांजे को गाजियाबाद और उसके आस पास के इलाकों में सप्लाई किया जाना था।वहीं पुलिस अब इस मामले के मुख्य आरोपी नीशू की तलाश में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here