मां की तेरहवीं करके लौट रहे थे, सड़क हादसे में पिता और पुत्र दोनों की हुई मौत, पढ़िए पूरी खबर….

0
Son along with his father died in road accident in greater Noida yamuna expressway

रविवार सुबह यमुना एक्सप्रेसवे पर एक सड़क दुर्घटना हो गई। यहां असंतुलित होकर एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई जिसके कारण कार में सवार पिता और पुत्र दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गोरखपुर से गाजियाबाद आते समय ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ। कार डिवाइडर से टकराने के बाद करीब 20 फीट तक पलटते हुए घिसटती चली गई।

मृतकों में 30 वर्षीय अतुल मिश्रा और उनके 55 वर्षीय पिता राकेश मिश्रा शामिल है। अतुल गाजियाबाद की एक कंपनी में पर्चेज मैनेजर थे। शनिवार रात गोरखपुर में अपनी मां की तेरवी करने के बाद वह वापस गाजियाबाद आ रहे थे। पुलिस ने बताया कि रविवार की सुबह सुबह दनकौर कोतवाली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर कार चालक अतुल मिश्रा को झपकी आ गई जिसके कारण कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई।

यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पलटकर 20 फीट तक घिसटते हुई गई। जिसके नीचे पिता और पुत्र दोनों दब गए। मौके पर पुलिस ने आकर किसी तरह दोनों घायलों को कार से बाहर निकाला और नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां डाक्टरों ने अतुल के पिता राकेश मिश्रा को मृत घोषित कर दिया जबकि रविवार दोपहर इलाज के दौरान अतुल की मौत हो गई।

रिश्तेदारों ने बताया कि अतुल गाजियाबाद में किसी कंपनी में पर्चेज मैनेजर है। मां की मौत की खबर सुनकर वह गोरखपुर अपने गांव आए हुए थे। 29 जून को मां की तेरवी हो गई थी। अतुल अपने पिता राकेश मिश्रा को गांव में अकेला नहीं छोड़ना चाहते थे। इसलिए वह पिता को अपने साथ गाजियाबाद ले जा रहे थे। लेकिन इस दौरान सड़क हादसे में दोनों की मौत हो गई। अतुल के लिए घरवाले रिश्ता भी देख रहे थे लेकिन उनकी मां की मौत के बाद यह थोड़ी दिनों के लिए टल गया था।

READ ALSO: आज से ITBP कांस्टेबल भर्ती के आवेदन शुरू, ये रहा डायरेक्ट लिंक..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here