उत्तरप्रदेश: पुलिस प्रताड़ना से परेशान होकर किशोर ने की आत्महत्या, जानिए क्या है मामला…

0
Teenager shot himself dead on allegations of possessing intoxicant powder

उत्तरप्रदेश के एटा जिले में पुलिस प्रताड़ना से परेशान होकर एक नाबालिग युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। नशीला पदार्थ ले जाने के आरोप में नाबालिग को जेल भेजा गया था। इस मामले में मृतक के पिता ने दो दारोगा समेत दो सिपाहियों पर मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि बेटा पिज्जा खरीदने गया था लेकिन पुलिस ने गाड़ी का चालान काट नशीला पदार्थ ले जाने के आरोप में बेटे को गिरफ्तार कर लिया था।

मामला कोतवाली नगर के शिकोहाबाद रोड स्थित मोहल्ला बापूनगर का है। यहां के 17 वर्षीय निवासी अभिषेक चौहान ने मंगलवार दोपहर खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी। फायरिंग की आवाज़ सुन परिजन कमरे में गए तो देखा अभिषेक खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ है। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर सीओ सिटी राजकुमार पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे।

मृतक के पिता रवेंद्र सिंह ने बताया कि उनका बेटा 9 मार्च को पिज्जा लेने गया था। इस दौरान वन गांव चौकी पुलिस ने अभिषेक का 15000 का चालान काट दिया। वहां पर तैनात तत्कालीन दरोगा मोहित राणा, एसआई शिवकुमार, हेड कांस्टेबल उपेंद्र कुमार और कांस्टेबल रवीश कुमार ने अभिषेक पर आधा किलो डायजापाम ले जाने का आरोप भी लगाया। जिसके बाद दारोगा ने युवक के परिजनों से 2 लाख रुपयों की मांग की। पैसे ना देने पर 12 मार्च को पुलिस ने अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया। परेशान होकर युवक ने खुद को गोली मार ली।

READ ALSO: उत्तराखंड: दुल्हन दिखाई कोई और शादी करा दी किसी और से, मुंह दिखाई में दुल्हन को देख उड़ गए सभी के होश, जानिए क्या है मामला….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here