रीवा:- सेना के जवान सत्येंद्र सिंह (30 वर्ष) पुत्र बृजेश पाली थाना बैकुंठपुर के रहने वाले है। सत्येंद्र सिंह और उनके पिता जी की उनका छोटा भाई बाइक पर रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहा था। शाम को जब वह नेबुआ मोड़ के पास आ गए तो अचानक पीछे से जीप में सवार एक युवक तेज़ रफ्तार में गाड़ी चलाता हुआ आया और बाइक को टक्कर मार दी। जिसके बाद तीनों बाइक से उछलकर दूर जाकर गिर गए।
इस मामले के बाद जब वह भागने की कोशिश कर रहा था तो उसने दूसरी बाइक पर आ रहे तीन लोगो को भी टक्कर मार दी। जिसके बाद वह घायल हो गए। जीप में सवार युवक वाहन को छोड़कर वहां से भाग गया। इसकी मामले की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को इलाज़ के लिए हॉस्पिटल पहुँचा दिया है। हॉस्पिटल में सेना के जवान और उनके छोटे भाई को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच हॉस्पिटल में बाकी के घायल लोग वीरेन्द्र प्रताप सिंह, सुनीता सिंह और भी शामिल है। पुलिस ने शनिवार की सुबह सेना के जवान और छोटे भाई के शवों का पंचनामा कर उनके परिवार वालो को सौप दिया। बेटो की मौत की खबर सुनने के बाद पूरा परिवार सदमे में है। ALSO READ THIS:PTM में टीचर की डांट से इतना भड़का स्टूडेंट की लड़के बुलाकर शिक्षकों को दौड़ा दौड़ाकर पिटा, देखिए वीडियो..
सेना के जवान अपनी ड्यूटी जॉइन करने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहे थे कि उनका रास्ते में इतना भयानक घटना हो गई। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वही थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने कहा कि, जीप को कब्जे में ले लिया है और ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है। जांच करने के बाद जो सबूत मिलेंगे उनके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।