गाजियाबाद से अलीगढ़ का सफर होगा और आसान, अब 6 लेने का होगा NH 91

0
The journey from Ghaziabad to Aligarh will be easier, now NH 91 will have to take 6
Image: The journey from Ghaziabad to Aligarh will be easier, now NH 91 will have to take 6 (Source: Social Media)

अब जल्दी ही गाजियाबाद से अलीगढ़ का सफर आसान होने वाला है।अब जल्दी ही 6 लेन का NH 91, होगा जिसे अगले 15 दिन में सिंगापुर की कंपनी क्यूब हाईवे टेकओवर करेगी और इस पर काम करेंगी।इसके बाद हाईवे सिक्स लेन होगी और इसमें वाहन बहुत तेजी से चलेंगी। यह कायाकल्प

गाजियाबाद के लालकुआं से अलीगढ़ बाईपास तक एनएच- 91 का होगा,और इसे सिक्स लेन बनाया जाएगा।एनएचएआई द्वारा लाल कुआं गाजियाबाद से अलीगढ़ तक एनएच 91 को वर्ष 2011 में फोरलेन बनाया गया था।साथ ही 24 जून 2015 में इस हाईवे पर वाहनों से टोल वसूली भी शुरू हुई थी।

आगरा की कंपनी पीएनसी, कोलकाता की श्रेई तथा सऊदी की गलफार को एनएचएआई द्वारा हैंड ओवर किया गया था,यही तीनों कंपनियां इस हाईवे की देखरेख कर रही थीं, लेकिन अगले 15 दिन में अब सिंगापुर की कंपनी क्यूब हाईवे इसे टेकओवर कर लेगी,और इसे सिक्स लेन बनाया जाएगा।इसके बाद गाजियाबाद से अलीगढ़ तक का सफर आसान होगा। 

यह बात लुहारली टोल मैनेजर बजरंग सैनी द्वारा बताई गई कि 106 किलोमीटर हाईवे को लाल कुआं गाजियाबाद से लेकर अलीगढ़ बाईपास तक क्यूब हाईवे सिंगापुर की कंपनी अगले 15 दिन में टेकओवर करने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here