
यूपी के लखनऊ (UP lucknow) में प्रेमिका से मिलने गया प्रेमी देर रात गहरे कुएं में जा गिरा. गश्त करने वाली पुलिस ने रस्सी व लकड़ी का इंतजाम कर घंटों की मशक्कत के बाद युवक को कुएं से निकाला. कुएं में पानी में घंटों रहने की वजह से युवक को ठंड लग गई थी. रस्सी के सहारे उसे निकालकर उसकी जान बचाई जा सकी कुएं के अंदर से चीखने की आवाज सुनकर पहुंची पुलिसबिजनौर से लखनऊ आया था प्रेमिका से मिलने
आज की खबर यूपी के लखनऊ के थाना बिजनौर स्थित माती गांव से आ रही है। यहां रात को ढाई बजे प्रेमी गया प्रेमिका से मिलने,लेकिन गहरे कुएं में गिर गया।अंधेरा होने की वजह से युवक को गहरा कुआं नजर नहीं आया।
गश्त लगाने वाली पुलिस ने जब प्रेमी की चीखने की आवाज सुनी,तो उन्होंने वहां पहुंचकर लकड़ी और रस्सी का इंतजाम कर बड़ी मशक्कत से काफी घंटों बाद युवक को कुएं से निकालकर उसकी जान बचाई। चिल्लाने की आवाज सुनकर पुलिस ने तुरंत छानबीन शुरू की तो देखा को आवाज कुएं के अंदर से आ रही है।
जल्दी ही वहां भीड़ जमा हो गई जिसके बाद गांव वालों की मदद से पुलिस ने एक लकड़ी का इंतजाम किया और रस्सी को कुएं में डाल कर युवक को बाहर निकाला और उसकी जान बचाई। बहुत देर पानी में रहने से युवक को ठंड लग गई ।