यहां ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, पढ़िए पूरी खबर…

0
Traumatic death of a young man after being hit by a demo train in Bareilly

आज की खबर किच्छा से आ रही है। यहां एक युवक बेनी नदी रेलवे क्रॉसिंग के पास काशीपुर बरेली डेमो ट्रेन की चपेट में आ गया। इस हादसे के दौरान युवक की मृत्यु हो गई। यह जानकारी किच्छा के कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने दी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस वहां मौके पर पहुंच गई।

जांच पड़ताल के दौरान युवक की पहचान राजकुमार गंगवार के बेटे गौतम गंगवार के रूप में हुई है जो बरेली के कुटिया मानपुर बहेड़ी जिले के रहने वाले है। युवक की उम्र अभी केवल 23 वर्ष थी जो पंथनगर के योग शक्ति फाउंडेशन में कार्यकर्ता था। पुलिस को रेलवे ट्रैक के पास युवक का ड्यूटी कार्ड भी मिला। उसी कार्ड से में की पहचान हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। इसके साथ ही परिजनों ने युवक के परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी है।

READ ALSO: आपस में कहासुनी इतनी बड़ गई की साथी ने इंसास राइफल की मैगजीन में मौजूद सभी गोलियां लेफ्टिनेंट संजय चंद के शरीर में उतार दी…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here