सीतापुर जिले के सिधौली कोतवाली थाना क्षेत्र में देर रात बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया बताया जा रहा है कि यहां सवारियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी घटना के उपरांत ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई
वहीं 24 लोग घायल बताए जा रहे हैं तथा जिनमें से 4 लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है बताया जा रहा है कि घायलों को ट्रामा सेंटर मैं रेफर किया गया है दी गई जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि एक परिवार अपने रिश्तेदारों सहित ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर शाहजहांपुर के रोजा से बाराबंकी मैं स्थित देंवा शरीफ के बच्चे के मुंडन में शामिल होने जा रहा था
तभी देर रात 12:00 बजे बारिश शुरू हो गई जिसके चलते ट्रैक्टर सड़क किनारे करने के दौरान ही यह हादसा हो गया जिन 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है उनका इलाज लखनऊ के किसी
अस्पताल में चल रहा है वहीं अन्य घायलों का इलाज सिधौली सीएचसी मैं जारी है हादसे की जानकारी मिलते ही एएसपी दक्षिणी एनपी सिंह ने हालात का जायजा लिया फिलहाल पुलिस ने मौजूदा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा टक्कर मारने वाले ट्रक ड्राइवर की तलाश जारी है