लखनऊ में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 7 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। स्कूल की छुट्टी होने के बाद छात्रा अपनी मां के साथ स्कूटी से घर जा रही थी। इस दौरान एक अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी पर पीछे से जोरदार टक्कर मारा। हादसे में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे पास के अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि बच्ची की हालत देखते हुए उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही बच्ची की मौत हो गई। उधर आरोपी ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
घटना कानपुर रोड स्थित हाईडिल चौराहे पर हुई। दरअसल थाना क्षेत्र के हनुमानपुरी में रहने वाली रिंकी देवी सिटी मोंटेसरी स्कूल में पढ़ रही अपनी 7 वर्षीय बेटी तान्या को स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर ले जा रही थी। इस दौरान हाईडिल चौराहे पर एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी स्कूटी पर जोरदार टक्कर मारी। जिसके कारण रिंकी देवी समेत उनकी बेटी तान्या भी गंभीर रूप से घायल हो गई।
मां बेटी की चीख पुकार सुन आसपास के दुकानदार और राहगीर मदद के लिए दौड़े। दोनों को तुरंत सरोजनीनगर सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालांकि बेटी तान्या की हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर किया। लेकिन इस दौरान बीच रास्ते में ही तान्या ने दम तोड़ दिया। वहीं दूसरी तरफ क्रोधित भीड़ ने ट्रक चालक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की। बाद में आरोपी ड्राइवर को सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
READ ALSO: इस महिला ने बनाया था भारतीय सेना का सर्वोच्च सैन्य परमवीर चक्र का डिजाइन, जानिए कौन है वो महिला…..