उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) द्वारा नई शिक्षा नीति शुरू को गई है,क्योंकि उन्होंने शैक्षणिक सत्र 2022-23 का वार्षिक कैलेंडर जारी किया है। जिसके तहत अब हाईस्कूल और कक्षा नौवीं की परीक्षा दो खंडों में बंटी है।पहला खंड बहुविकल्पीय प्रश्नों का जिसके उत्तर ओएमआर शीट में दिए जाएंगे।वहीं दूसरा खंड वर्णनात्मक प्रश्न का होगा जिसके उत्तर पारंपरिक उत्तर पुस्तिका ने ही देने होंगे।
वहीं पहला खंड का प्रश्नपत्र 30 फीसदी अंकों का होगा तो दूसरा खंड 70 प्रतिशत अंकों का।वहीं दोनो कक्षाओं में पांच मासिक परीक्षाओं का आयोजन होगा,जिनमे से दो पेपर वर्णानात्मक होंगे तो बाकि तीन बहुविकल्पीय।अब इस बदले हुए पैर्टन के तहत ही 9वीं,10 वीं की परीक्षा होंगी।
साथ ही बोर्ड द्वारा घोषणा की गई है कि एमसीक्यू पर आधारित तीन मासिक टेस्ट का आयोजन जुलाई, नवंबर के अंतिम सप्ताह और फरवरी 2023 के पहले सप्ताह में किया जाएगा।वहीं वर्णनात्मक परीक्षा का आयोजन अगस्त और नवंबर के अंतिम दो सप्ताह में किया जाएगा।
वहीं अर्द्धवार्षिक प्रयोगात्मक परीक्षा का आयोजन सितंबर के अंतिम सप्ताह में होगा और अर्द्धवार्षिक लिखित परीक्षा का आयोजन अक्तूबर के दूसरे और तीसरे सप्ताह में किया जाएगा।
हाईस्कूल और इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षा सत्र 2022-23 का आयोजन 16 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक किया जाएगा साथ ही मार्च 2023 में बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।
वहीं यूपी बोर्ड द्वारा कैलेंडर में सभी कक्षाओं में आने वाले शैक्षणिक सत्र के लिए पाठ्यक्रम 20 जनवरी, 2023 तक पूरे करवाने के निर्देश दिए गए हैं।वहीं कक्षा 10वीं, 12वीं की प्री-बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन जनवरी 2023 के तीसरे सप्ताह में होगा और प्री-बोर्ड थ्योरी परीक्षाओं का आयोजन 1 से 15 फरवरी, 2023 तक होगा।