अपनी सर्विस राइफल से सिपाही ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, मार्च में ही हुआ था ट्रांसफर…

0
UP police constable commits suicide by shooting himself with service rifle

यूपी पुलिस से आत्महत्या का मामला सामने आया है। जहां एक कॉन्स्टेबल ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जिससे पूरे विभाग में हड़कंप मच गया। मृतक सिपाही का नाम सोनू कुमार है। वह हरदोई का निवासी था। सिपाही सोनू कुमार ने आत्महत्या क्यों की अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं है।

घटना के तुरंत बाद एसपी और अन्य अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। दरअसल रविवार की सुबह लगभग 10:30 बजे पुलिसकर्मियों को बैरक से गोली चलने की आवाज़ आयी। यह बैरक बाराबंकी पुलिस लाइन में स्थित है जहां से गोली चलने की आवाज आयी। इसके बाद वहाँ पर तैनात पुलिसकर्मी तुरंत बैरक की ओर भागे। वहां उन्होंने सोनू को खून से लतपत जमीन पर पड़ा हुआ देखा।

इसके बाद सोनू के साथी पुलिसकर्मी उसे अस्पताल ले गये। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही सिपाही सोनू ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद एसपी और अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। अब पूरे विभाग में सोनू की आत्महत्या से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि 2016 में ही सोनू पुलिस में भर्ती हुए थे। सिपाही ने आत्महत्या क्यों की अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है। 10 मार्च को ही सोनू का गोंडा से बाराबंकी पुलिस लाइन में ट्रांसफर हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here