उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां, सरेआम व्यापारी और उसके सहयोगी की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं इस हत्या से नाराज व्यापारियों और ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। उसके बाद पुलिस को भी शव ले जाने से रोक दिया। काफी देर बाद व्यापारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मामला कोठा निवासी शम्भू मोर्या और उनके कर्मचारी संजय का है, जहां उन दोनो की बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। शम्भू गगहा के डेमुसा मोड़ पर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाता था और जानकारी मिली है की, शंभू अपनी दुकान बंद करके जा ही रहा था की तभी दुकान के आसपास डेमुसा मोड़ पर तीन से चार राउंड गोली मारी दी, फिर मौके पर ही उन दोनो की मौत हो गई।
घटना की सूचना पाकर एडीजी अखिल कुमार, डीएम के विजयेंद्र पांडियन, डीआईजी डॉ प्रीतिंदर सिंह और एसएसपी दिनेश कुमार पी मौके पर पहुंचे। जानकारी मिली है की, चुनावी रंजिश में बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। इस पूरे मामले में एसएसपी दिनेश कुमार पी का कहना है कि, बदमाशों ने गोली मारकर दो हत्या की है,घरवाले अभी कुछ भी बोल नही रहे हैं। वहीं पुलिस हत्या की जांच कर रही है।