बड़ी खबर: यहां पत्नी की हत्या, पुलिस ने BSF जवान को लिया हिरासत में…

0
Wife murdered here, police took BSF jawan into custody

सोमवार को आगरा में गांव गढ़ी हरचंद के रहने वाले बीएसएफ सेना के जवान सत्यवीर की पत्नी मीरा देवी उर्फ सुशीला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुँची पुलिस और मायकेवालो ने ससुराल वालो पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने जब सत्यवीर से पूछताछ की तो वह पुलिस से भिड़ गए। फिर पुलिस कर्मियों ने उसको हिरासत में लिया।

थाना ताजगंज के ग्राम नौफरी के रहने वाले लाखन सिंह ने पुलिस में सुशीला के पति और परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाते हुए कहा कि उन्होंने मीरा की शादी 10 साल पहले सत्यवीर से की थी। दोनो के दो बच्चे मीरा (6वर्ष) और आदित्य (8वर्ष) है। मीरा के सुसराल वालो ने शादी के बाद से ही मीरा को तंग करना शुरू कर दिया। वह उससे तीन लाख रुपये भी मांग रहे थे।

सत्यवीर छुट्टी पर घर आया हुआ था। रविवार के दिन उसने मीरा को पीटा था। पुलिस को मीरा के शव के पास से एक बेल्ट भी बरामद हुआ। थानाध्यक्ष आनंद वीर ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति सत्यवीर, ससुर गया प्रसाद, सास माया देवी, देवर योगेंद्र, सोनू समेत 12 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

ALSO READ THIS:ज्यादा खूबसूरत दिखने के लिए सैलून गया लड़का, लेकिन उसके बाद जो हुआ यकीन नही करोगे, देखिए वीडियो…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here