उत्तरप्रदेश के हरदोई से एक महिला सिपाही के साथ मारपीट का मामला सामने आ रहा है। यहां शहर कोटवाली में तैनात एक युवती ने महिला सिपाही के साथ मारपीट कर दी। मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने किसी तरह महिला सिपाही को बचाया। आरोपी युवती पर एफआईआर दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल युवती के भाई को पुलिस पूछताछ के लिए लाई थी। जिससे नाराज़ होकर उसने महिला सिपाही के साथ मारपीट कर डाली।
महिला ने एफआईआर में बताया कि वह सुबह 9 से 12 बजे तक कोतवाली में पहरा ड्यूटी पर तैनात थी। तभी निधि नाम की एक महिला वहां आ पहुंची। उसने महिला पुलिसकर्मी से गाली गलौज करनी शुरू कर दी। महिला सिपाही ने उसे गलौज करने से रोका लेकिन निधि ने उल्टा पुलिसकर्मी की पिटाई करनी शुरू कर दी।
निधि महिला सिपाही से भिड़ गई थी। उसने सिपाही का हाथ मोड़ दिया जिसके कारण उसकी राइफल नीचे गिर गई। फिर निधि ने महिला सिपाही की लात घूसो से पिटाई करनी शुरू कर दी। शोर शराबा सुनकर ड्यूटी पर तैनात अन्य पुलिसकर्मी वहां आ पहुंचे। उन्होंने मौके पर पहुंचकर किसी तरह महिला सिपाही को बचाया। और आरोपी युवती को गिरफ्तार किया। दरअसल आरोपी युवती के भाई कान्हा द्विवेदी को कोतवाली पुलिस पूछताछ के लिए थाने लाई थी। इससे नाराज़ होकर आरोपी युवती ने घटना को अंजाम दिया।
READ ALSO: डेढ़ लाख रुपए में बिक गया उत्तराखंड का ये गांव, वजह जान कर रह जाओगे हैरान…