गाजियाबाद: फौजी पति को वीडियो कॉल कर फांसी के फंदे पर झूली महिला सिपाही

0

आज की खबर गाजियाबाद से आ रही है।यहां एक महिला कांस्टेबल द्वारा आत्महत्या की खबर सामने आ रही है।वहीं बताया जा रहा है कि यह बड़ा कदम उठाने से पहले महिला द्वारा अपने फौजी पति को वीडियो कॉल की गई।

जानकारी के मुताबिक महिला बुलंदशहर में अगौता थाना क्षेत्र के गांव मानपुर निवासी थी,जिसका नाम रोहिणी मलिक (28 वर्ष) था और वह कांस्टेबल थी।वह 2016 बैच की सिपाही थी जिसकी तैनाती इस समय गाजियाबाद में थी।

वह गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के आरकेपुरम के एक मकान में रह रही थी।रोहिणी का विवाह चार वर्ष पहले गौतमबुद्धनगर, जारचा थाना क्षेत्र के छायसा गांव के रहने वाले संदीप मलिक से हुई जो भारतीय सेना में है और इस समय उनकी पोस्टिंग जालंधर में है।

वहीं दंपति के बीच अक्सर विवाद होता था क्योंकि रोहिणी के दो मासूम बच्चे थे जिन्हे रोहिणी ने अपनी नौकरी के चलते मायके छोड़ा हुआ था।वहीं उसके पति का कहना था कि वह अपने बच्चो को अपने साथ रखे और ससुराल से ही अपनी नौकरी करे।इस बात से रोहिणी नाराज थी।

घटना गुरुवार की है रोहिणी ने फंदा तैयार कर अपने पति को वीडियो कॉल किया और उसके बाद उस फांसी के फंदे पर लटकने लगी।पति ने उसे नीचे उतरने के लिए भी कहा,लेकिन वह मानी ही नहीं। इसके बाद तुरंत ही उसके पति ने रोहिणी मकान मालिक को फोन कर सब बताया।

सारी बात सुन जब मकान मालिक कमरे में पहुंचा तो रोहिणी फंदे पर लटक रही थी।इसके बाद रोहिणी को नीचे उतारा गया।उस समय तक रोहिणी की मृत्यु हो चुकी थी।इस घटना की खबर पुलिस को दी गई तो पुलिस ने वहां पहुंचकर शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस मामले में कविनगर सीओ अवनीश कुमार द्वारा बताया गया है कि महिला ने खुदकुशी दंपति से विवाद के बाद की लेकिन इस मामले में अभी किसी भी तरह की शिकायत नहीं मिली है।वहीं शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here