गाजियाबाद के विजयनगर क्रॉसिंग रिपब्लिक में 9वीं मंजिल से गिरकर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना क्रॉसिंग में स्थित सेवियर सोसायटी की बताई जा रही है। दरअसल मंगलवार को पति पत्नी के बीच आपसी विवाद के चलते महिला ने 9वीं मंजिल से कूदने का प्रयास किया। हालांकि पति ने काफी देर तक अपनी पत्नी का हाथ थामे रखा, इसके बावजूद महिला गिर गई जिससे कारण उसे कई गंभीर चोटें भी आईं है।
बुधवार को इस पूरे घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसके चलते पुलिस की संज्ञान में यह मामला आया। सीओ प्रथम महिपाल सिंह ने बताया कि सेवियर सोसायटी की 9वीं मंजिल के एक फ्लैट में फराज हसन और उनकी पत्नी सादिया रहती है। मंगलवार को दोनों पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद ही गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी भागकर रेलिंग के पास जाकर वहां से कूद गई। पति भी पत्नी के पीछे पीछे भागा और उसने सादिया का हाथ पकड़ लिया। फिर उसने चिल्लाना शुरू किया जिसके चलते सोसायटी के लोगों ने यह मंजर देख नीचे गद्दे बिछा दिए।
करीब 3 मिनट तक फराज हसन ने अपनी पत्नी का हाथ थामे रखा। जिसके बाद पकड़ ढीली होने के कारण सादिया नीचे गिर गई। लोगों ने नीचे गद्दे बिछा रखे थे जिसके चलते महिला की मौत तो नहीं हुई लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गई है। इलाज के लिए महिला को यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस पूरी घटना की वीडियो दूसरी सोसायटी के एक शक्श ने बनाकर अगले दिन बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
READ ALSO: देवभूमि में यहां हैवानियत की सारी हदें पार, दुष्कर्म के बाद नाबालिक लड़की की आंख फोड़ डाली..