यह घटना आयोध्या के कोतवाली नगर के खवासपुरा क्षेत्र का है। जहां पर पंजाब नैशनल बैंक की महिला अवसर ने आत्महत्या कर ली। श्रद्धा गुप्ता (28वर्ष) लखनऊ के राजाजीपुरम की रहने वाली है। वह पंजाब नेशनल बैंक अयोध्या में पीओ की पोस्ट पर थी। वह खवासपुरा इलाके में किराए पर रहती थी। उनकी शादी विवेक गुप्ता के साथ फिक्स हुई थी लेकिन किसी वजह से शादी टूट गई। विवेक कभी कभी श्रद्धा के परिवार वालो से मिलने आते रहते थे।
शुक्रवार की रात श्रद्धा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब सुबह के समय दूधवाला दूध देने के लिए श्रद्धा के कमरे पर गया तो उसने दरवाज़ा नही खोला। इसकी सूचना दूधवाले ने श्रद्धा के मकान मालिक को दी। जब उनके काफी खटखटाने के बाद श्रद्धा ने दरवाजा नही खोला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को खिड़की तोड़कर बाहर निकाला। इसके अलावा पुलिस को शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है।
श्रद्धा ने सुसाइड नोट अपने माता- पिता के नाम लिखा था जो कि अंग्रेजी में था। सुसाइड नोट में श्रद्धा ने विवेक गुप्ता, पुलिस कर्मचारी अनिल रावत और आईपीएस आशीष तिवारी को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया। आशीष तिवारी अयोध्या के एसएसपी रह चुके है। और आखिर में लिखा, आई एम सॉरी फ़ॉर दिस… ALSO READ THIS:उत्तराखण्ड: शादी की मेंहदी लगा रही थी बेटी, पिता ने सभी के सामने गला कटकर मार दिया…
ALSO READ THIS:दारोगा बनकर 1 महीने तक थाने में ड्यूटी करता रहा फर्जी दारोगा, थानेदार से लेकर SP तक को नहीं लगी भनक…
ALSO READ THIS:उत्तराखण्ड: छुट्टी पर घर आए सेना के जवान की दर्दनाक हादसे में मौत, कल ड्यूटी पर जाना था…