
उत्तरप्रदेश की बुजुर्ग महिलाओं के लिए एक बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। जी हां अपने सही पड़ा योगी सरकार अब उत्तरप्रदेश की बुजुर्ग महिलाएं जो 60 साल से ऊपर है उनके लिए उत्तरप्रदेश की रोड़वेज बसों में मुफ्त यात्रा का तोहफा देने जा रही है। अब 60 साल से ऊपर की महिलाएं यूपी रोडवेज की बसों में मुफ्त में यात्रा कर सकेंगी।
आपको बता दे अपने घोषणा पत्र में बीजेपी ने सीनियर सिटीजन महिलाओं के लिए रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा का वादा किया था। और अब वादे के तहत सरकार ने प्रस्ताव भी तैयार कर लिया है।
अब उत्तरप्रदेश में 60 साल से ऊपर की महिलाएं यूपी रोडवेज की बसों में मुफ्त में यात्रा कर सकेंगी। सरकार के अनुसार इसके लिए सालाना 264 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा
आपको बता दे देश में अभी केवल दिल्ली और राजस्थान में महिलाओं को मुफ्त में बस यात्रा की सुविधा दी जाती थी। लेकिन अब उत्तरप्रदेश भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है। अब यूपी में भी 60 साल से ऊपर की महिलाएं बस में फ्री में यात्रा कर सकेंगी।