उत्तरप्रदेश: अपात्रों को योगी सरकार की चेतावनी, अपना राशन कार्ड कर दे सरेंडर नही तो होगी कार्रवाई

0

आज की खबर उत्तर प्रदेश से आ रही है। यहां के अपात्र राशन कार्ड धारक अब सरकार के निशाने पर आ चुके हैं। क्योंकि अपात्र लोगों फ्री राशन योजना का लाभ उठा रहे है जिस वजह से पात्र लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।इसीलिए अब सरकार ऐसे लोगों से उनके कार्ड को सरेंडर करने की बात कर रही है। यह सूचना कोटेदारों के माध्यम से लोगों तक पहुंचा रही है।वहीं लखनऊ में भी जिला प्रशासन द्वारा एक पत्र जारी किया गया है, जिसमेंइस योजना के पात्र होने वाले लोगों के मानकों के बारे में बताया।

इसके मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र में 2 लाख सालाना और शहरी क्षेत्र में 3 लाख सालाना आय से कम वाले लोग ही इस योजना का लाभ उठा सकते है।इस मानक को पूरा न करने वालों को अपना कार्ड सरेंडर करना होगा।यदि वे इस नही करते है तो उन लोगों पर कार्रवाई होगी साथ ही उनसे दिया गया राशन भी वसूला जाएगा।

वहीं लोगों को कोटेदार, सरकार के आदेश के बारे में जागरूक करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।जिसका परिणाम है कि बहुत से आपत्र वालें लोगों ने अपने कार्ड डीएम ऑफिस में जमा कर चुके है।वहीं को लोग राशन ले रहे है उन्होंने बताया कि वे सभी पात्र है और सरकार द्वारा बताए गए मानकों को पूरा भी करते है इसीलिए वे राशन ले रहे हैं।

वहीं लखनऊ के सीडीओ अश्विनी कुमार का कहना है कि उनका प्रयास यह है कि उन सभी लोगों को पर्याप्त राशन मिल पाए,इसपर इनका हक है या जो इसके पात्र है।

वहीं असिस्टेंट कमिश्नर फूड सप्लाई के अनिल कुमार दुबे ने बताया कि हर वर्ष वे लोग इस योजना का मूल्यांकन करते हैं।इस मूल्यांकन में वे अपात्र लोगों को भी इसमें फिल्टर करते हैं।पात्र लोगों को राशन कार्ड दिए जाते हैं।साथ ही इस बार उन्होंने 800000 कार्ड निरस्त किए।साथ ही कई कार्ड नए भी बनाए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here