जेब खर्च नहीं मिलने पर पोता बना हत्यारा, दादी को पीट पीटकर उतार दिया मौत के घाट, पढ़िए पूरी खबर….

0
Youth killed his grandmother in unnav for not getting pocket money

चार दिन पहले यूपी के उन्नाव जिले में एक मिल फैक्टरी के अंदर पुलिस को बुजुर्ग महिला का शव पड़ा हुआ मिला था। तब से मामले की जांच जारी थी। लेकिन शनिवार को पुलिस आरोपी तक पहुंचने में कामयाब रही। पुलिस के अनुसार, बुजुर्ग की हत्या करने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि उसका पोता है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

घटना जिले के सदर कोतवाली दही चौकी क्षेत्र का है। यहां मिल फैक्टरी के अंदर शमीम बानो का खून से लथपथ शव मिला था। मृतक उसी फैक्टरी में चौकीदारी का काम करती थी। घटना वाले दिन उसका पोता फरीद वहां गया। फरीद नशे का आदि था। जब फरीद ने नशा करने के लिए अपनी दादी से 1500 रुपयों की मांग की तो बुजुर्ग ने पैसे देने से इंकार कर दिया। इस बात से गुस्सा होकर फरीद ने अपनी दादी शमीम बानो की पीट पीटकर मार डाला। जिसके बाद वह फरार हो गया।

पुलिस को जब घटना की सूचना मिली तो उन्होंने मिल फैक्टरी से महिला का शव बरामद किया। पुलिस को वहां फरीद की घड़ी भी मिली। पुलिस को शक था कि हत्या फरीद ने की है। इसलिए पुलिस ने आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की। आखिरकार आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसकी दादी अक्सर उसे जेब खर्च के लिए पैसे देती थी। लेकिन इस बार उसे पैसे नहीं मिले जिससे उसे गुस्सा आ गया और दादी को मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

READ ALSO: दुखद: डिब्रूगढ़ से टंगा जा रही सिख लाइट इन्फेंट्री की गाड़ी खाई पलटने से 4 जवान शहीद…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here