दुखद: पति ने पत्नी को चलती ट्रेन से दिया धक्का, दी महीने पहले ही हुई थी दोनो की शादी..

0
Pati ne patni ko chalti train se Dhakka diya

मुंबई की लोकल ट्रेन में आज एक हादसा हुआ।मामला चेंबुर और गोवंडी स्टेशन के बीच का है। जिसमे पति ने अपनी पत्नी को धक्का दे दिया।जानकारी इस प्रकार है कि एक शादीशुदा जोड़ा ट्रेन में सफर कर रहा था। पति की उम्र लगभग 31 वर्ष है और पत्नी की 26 वर्ष।वे मानखुर्द इलाके में रहते थे। पति- पत्नी दोनों श्रमिक थे।महिला की यह दूसरी शादी थी। पहली शादी से उसकी सात साल की बेटी है।पति दरवाजे के सामने खड़ा था। पत्नी भी बाहर देख रही थी कि अचानक उसने अपनी पत्नी को पकड़ा और छोड़ दिया। महिला ट्रेन की पटरियों में जा गिरी।

यह भी पड़िए:उत्तराखंड: चुनाव का भूत इस कदर सवार की दोस्त की बीवी ली उधार,जीतने के बाद बदली नीयत और फिर दोस्त का ही करवा डाला…

यह सब पति के सामने बैठी एक महिला ने देखा।जब ट्रेन गोवंडी स्टेशन पर रुकी तो उस महिला ने स्थानीय पुलिस को यह घटना की पूरी जानकारी दी।मौके पर पुलिस ने आरोपी पति को घटनास्थल से पकड़ा।साथ ही चोटिल महिला पटरियों में घायल पड़ी थी जहां से उसे अस्पताल पहुंचाया गया।लेकिन इलाज के दौरान ही उस महिला की मृत्यु हो चुकी थी।पुलिस ने आरोपी पति को बहुत सी धाराओ के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पड़िए:उत्तराखंड: जंगल में गायों को घास चराने गए बुजुर्ग पर जंगली भालू ने किया हमला, बुजुर्ग की हालात काफी नाजुक….

यह भी पड़िए:दुखद: ऑपरेशन के दौरान कटा नवजात का सिर, डॉक्टर नहीं जुड़ा पाए फिर वापस, मां का रों रोकर बुरा हाल…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here