गढ़वाल – मामला रिखणीखाल प्रखंड के ग्राम पंचायत सिरस्वाडी का है जहां वर्तमान में प्रधान रही श्रीमती नेहा नेगी ने आर टी आई कार्यकर्ता श्री मंगत सिंह रमोला को बताया कि इस गाँव में सन 2016 से 2017 में जो शौचालय निर्माण किये गये उनका पैसा आजतक किसी भी को नही मिल पाया है।और जब इसके बारे में ब्लाक अधिकारियो साथ ही ग्राम पंचायत विकास अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा की यह पैसा मिलना असम्भव है साथ ही अब ये स्कीम बंद हो गई है।
आपको बता दें की खबर है की इस स्कीम के अंतर्गत हर परिवार को 12000 रुपए का भुगतान होना था जो कि आज तक नही हो पाया है।गांव के सभी लोग इसके कारण वर्तमान में बने प्रधान के घर और साथ ही ब्लाक के चक्कर काट रहे हैं।
खबर है की जो पूर्व प्रधान है उसने अपने सुविधा शुल्क और कमीशन के तौर पर मीट भात के लिए 500 रुपए प्रति परिवार पहले ही ले चुका है। जब वो लोग इस बारे में पूछते हैं तो उनका जवाब होता है की अब पौड़ी मुख्यालय से बात करो।
इस कुल 12 – 13 परिवार है जिसने दिलबर सिंह, बच्ची देवी, सोना देवी, विक्रम सिंह, वेद प्रकाश, अमर सिंह और भी लोग शामिल हैं।एक तरफ सरकार कहती है कि हम जीरो टालरेन्स पर काम कर रहे है और अब ग्राम प्रधान श्रीमती नेहा देवी और इनके साथ शौचालय धारको ने घोषणा करते हुए कहा है कि यदि समय के साथ कोई हल या उनको पैसा नही मिला तो वो लोग ब्लाक मुख्यालय में भूख हड़ताल करेंगे। सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए।