उत्तराखंड की 11 वर्षीय मान्य चमोली ने KBC में जीते 25 लाख रुपए

0
11-year-old Manya Chamoli from Uttarakhand won Rs 25 lakh in KBC
11-year-old Manya Chamoli from Uttarakhand won Rs 25 lakh in KBC (Image Credit: Social Media)

उत्तराखंड के देहरादून जनपद की निवासी 11 वर्षीय मान्या चमोली ने केबीसी जूनियर में ₹25 लाख जीतकर अपने माता पिता और परिवार के साथ पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है।

 सोनी टीवी के पॉपुलर शो केबीसी जूनियर्स ने मान्या ने प्रतिभाग किया जिसमें मान्या ने 25लाख रुपए की रकम अपने नाम की।शो में मान्या अपने अंदाज से सबका दिल जीत लिया।

 सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी मान्या की तारीफ करते हुए नही रुके।मान्या के जवाब देने की सूझबूझ ने हर किसी का मन मोह लिया।मान्या के दादाजी का कहना है कि उन्हें अपनी नातिन पर गर्व है उन्होंने नातिन की उज्ज्वलभविष्य की कामना करते हुए उसे अग्रिम शुभकामनाएं दिए

बता दे की मान्या चमोली मूल रूप से टिहरी जनपद की रहने वाली हैंमान्या के पिता डॉ विनय चमोली वर्तमान समय में पंजाब में रहते हैं।मान्या की इस उपलब्धि पर मान्या के माता पिता और पूरे प्रदेश वासियों को गर्व है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here