उल्टी आने पर मां ने बच्ची का सिर खिड़की से निकाला बाहर, सामने से ट्रैक आया और उड़ा ले गया बच्ची का सिर..

0
13 year old girl lost her life when her head out of the window and suddenly then one coming truck blew up

अगर आप लोग भी बस में सफर करते हैं तो ध्यान रखिए की कहीं ये घटना आपके साथ ना हो, इसलिए सावधान रहिए सतर्क रहिए। आज हम आपको एक ऐसी ही घटना के बारे में बताते हैं जहां, दखड़वा से इंदौर आ रही एक बस से 13 साल की बच्ची को उल्टी आने पर उसकी मां ने उसका सिर खिड़की से उसका सर निकाला ही था की तभी सामने से आ रहे ट्रक से उसका सर टकरा गया। बताया जा रहा है की, इस दर्दनाक हादसे में बच्ची का ऊपरी सिर का हिस्सा कटकर अलग हो गया है। बताया जा रहा है की मृतक बच्ची के साथ बस में उसकी मां और बारी बहन भी साथ में थी। ये तीनों खंडवा के रहने वाले हैं, वो वहां से बस में अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे।

घटना मंगलवार सुबह 9:30 की है जब खंडवा से 32 किमी दूर इंदौर मार्ग में हुई। मृतक बच्ची का नाम तम्माना है जिसकी उम्र 13 साल थी। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है, लेकिन ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।

वहीं पुलिस ने बच्ची का पोस्टमार्टम करके उसके परिजन को सौंप दिया है। बस के बाकी लोगों का कहना था की बच्ची का जब ये हादसा हुआ तो तब सबके रोंगटे खड़े हो गए थे। पूरी बस में बच्ची को देखकर कोहराम मच गया, की अचानक जेसी ही बच्ची को मां ने उसका सिर बाहर निकाला ही था की, तभी तर्क ने टक्कर मार दी और उसके सिर का ऊपरी हिस्सा लगा हो गया, जिस से बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here