उत्तराखंड: बड़ी बहन की शादी के लिए रखे जेवरात और नगदी लेकर 15 वर्षीय छोटी बहन फरार

0
15-year-old younger sister absconded with jewelery and cash kept for elder sister's wedding in Rudrapur, Uttarakhand
15-year-old younger sister absconded with jewelery and cash kept for elder sister's wedding in Rudrapur, Uttarakhand (Image Credit: Social Media)

उत्तराखंड राज्य के रुद्रपुर शहर से एक अनोखा मामला सामने आया है जहां बड़ी बहन की शादी के लिए रखे गए जेवरात और 50 हजार नगदी लेकर15 वर्षीय छोटी बहन एक युवा के संग फरार हो गई।।मामला रुद्रपुर के तीन पाली डाम फुलसूंगा के ट्रांसिट कैंप छेत्र का है।

जहां एक तरफ घर में बड़ी बेटी की शादी के लिए जेवर और पैसे रखे गए थे वहीं दूसरी तरफ छोटी बेटी ने बाहर किसी युवक के बहकावे में आकर अपने ही घर से सारे जेवरात और पैसे लेकर युवक के साथ ही फरार हो गई।

नाबालिक की मां ने पुलिस में तहरीर दी है कि बेटी उनकी 15 वर्षीय बेटी को पंकज कुमार पुत्र बच्ची लाल बहकावे में लाकर उसे अपने संग फरार कर गया। साथ ही आरोप है कि उनकी बड़ी बेटी की शादी के लिए रखे गए सारे जेवरात और ₹50000 कैश भी साथ ले गए।

 युवती की मां ने बताया कि उन्होंने अपनी बड़ी बेटी की शादी के लिए सोने के झुमके ,कंगन, मांग टीका और चांदी की पायल बनाई थी ।साथ ही शादी के लिए ₹50000 नगदी भी घर में रखी थी। जिसे लेकर छोटी बेटी भाग गईं। घटना के बाद युवती ने पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया जिसमे युवती की मां ने पंकज और उसके दो साथी मन्नू पर भी उनकी बेटी को भगाने में हाथ बताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here