उत्तराखंड: सुबह-सुबह काम पर जा रहा था 17 साल का सुजल, बस की टक्कर से मौत

0
17 year old Sujal hit by bus in Haldwani
17 year old Sujal hit by bus in Haldwani (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी से एक दुखद खबर सामने आ रही है. आज सुबह के समय हल्द्वानी के सितारगंज बस स्टेशन के पास बस ने साइकिल से जा रहे 17 वर्षीय बच्चे को टक्कर मार दी. बस के द्वारा टक्कर लगने से बच्चा बहुत ही ज्यादा गंभीर रूप से घायल हो गया. टक्कर लगने के बाद बच्चे को तुरंत स्थानीय लोगों के द्वारा सोबन सिंह जीना बेस्ट हॉस्पिटल ले जाया गया.

मगर तब तक बच्चे की मृत्यु हो चुकी थी. बेस हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया है. दूसरी ओर स्थानीय लोगों के अंदर बस चालक को लेकर बहुत ही ज्यादा गुस्सा भरा पड़ा है, जिस वजह से वहां बेस हॉस्पिटल में ही हंगामा करने लगे.

जिसकी जानकारी मिलते ही एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी बेस अस्पताल पहुंचे, जहां पहुंचकर उन्होंने मृत बच्चों के परिजनों के साथ बातचीत की और उन्हें इस मामले पर उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन भी दिया. इसके बाद मृत बच्चों के परिजन शांत हो गए. फिलहाल बच्चे के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है.

पंचनामा भरने की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल के लिए पुलिस ने बस कोशिश कर दिया है और चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. बच्चा राजपुरा के पढ़ाव क्षेत्र का रहने वाला है, बच्चे के पिता मजदूरी का काम करते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here