हल्द्वानी – हल्द्वानी से एक बहुत ही दर्दनाक खबर है की इंदिरा नगर इलाके में 2 साल की मासूम अपनी बहन के साथ छत में खेल रही थी और अचानक वो खेलते – खेलते छत से नीचे गिर गई,और उसके सर में भारी चोटें आई और जब उसको उपचार करने के लिए ले गए तो उस दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों का इस घटना के बाद रो रोकर बुरा हाल है।खबर मिली थी की इंदिरा नगर स्थित दुर्गा मंदिर के पास छत पर निसार की दो बेटियां आपस में खेल रही थी, और फिर दो साल की छोटी बेटी अलीना का इस बीच पैर फिसल गया जिसकी वजह से वो छत से नीचे गिर गई।जानकारी अनुसार जब ये हादसा हुआ था तो बच्चियों के पिता काम पर मजदूरी करने गए थे।
बच्ची की चीख सुनकर घर के लोग और आस पास के मोहल्ले के लोग वहां जमा हो गए, जिसके बाद तुरंत अलीना को बेस अस्पताल ले जाया गया लेकिन उपचार के बाद उसे सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया तो वहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।