चम्पावत:- खीमानंद ओझा के पुत्र अमित ओझा (21 वर्ष) टनकपुर के छिन्नी गोठ का रहने वाला है। कल शम सांप के काटने से उसकी मौत हो गई। तथा अमित को तुरंत हॉस्पिटल लेकर गए फिर डॉक्टर ने जाँच करने के बाद उसको घर भेज दिया। घर पर आने के बाद परिवार वालो ने घरेलू उपाय किए, लकिन उसकी हालत और ज्यादा बिगड़ने लगी।
परिवार वाले जल्द ही अमित को हॉस्पिटल लेकर आ गए लकिन जांच करने के बाद डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। उप निरीक्षक रमेश चंद्र भट्ट ने कहा कि अमित के शव की कार्यवाही करने के बाद परिवार वालो को सौंप दिया। अमित के मौत के बाद भाजपा के जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक ने शोक जताया।
READ ALSO: सेना में भर्ती नहीं हो सका तो बन गया फर्जी लेफ्टिनेंट कर्नल, ऐसे हुआ गिरफ्तार….